कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato ने मंगलवार को कमाए केवल 7500 रुपए? पढ़ें पूरी खबर

कपिल शर्मा की ज्विगाटो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 0.43 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शनिवार और रविवार को कलेक्शन के आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी, जिसके चलते फिल्म ने वीकेंड पर 1.84 करोड़ की कमाई कर ली थी.

नई दिल्ली: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो रिलीज हो चुकी है,  जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल करती हुई नहीं दिख रही है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी कम है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके यानी कमाल आर खान ने ने दावा किया है कि कपिल शर्मा की ज्विगाटो ने मंगलवार को केवल 7500 रुपए की कमाई की है, जिसके चलते उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और कलाकारों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. वहीं उन्होंने कुछ घंटे पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा और उनकी फिल्म ज़्विगाटो को लेकर लिखा, कपिल शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उनकी फिल्म #Zwigato ने मंगलवार को 7500 रुपये कमाए हैं! पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई. इसके साथ उन्होंने फनी इमोजी शेयर की है. एक्टर के इस ट्वीट पर लोगों का जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

कपिल शर्मा की ज्विगाटो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 0.43 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शनिवार और रविवार को कलेक्शन के आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी, जिसके चलते फिल्म ने वीकेंड पर 1.84 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं चौथे दिन फिल्म ने केवल 0.25 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 2.09 करोड़ हुई है. 

बता दें कपिल शर्मा की थियेटर रिलीज तीसरी फिल्म है. बाकी दो फिल्मों की तरह ज्विगाटो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. कहानी की बात करें तो यह एक ऐसी कहानी है जो लचीलेपन, उम्मीद और कभी न टूटने वाली ह्यूमन स्पिरिट को दर्शाती है.

Source : https://ndtv.in/bollywood/kapil-sharma-film-zwigato-collection-on-tuesday-is-7500-rupees-said-by-krk-on-his-twitter-actor-congratulated-entire-team-3882263#pfrom=home-khabar_moretop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap