US Software Developer Jobs: अमेरिका की टेक इंडस्ट्री काफी ज्यादा बूम कर रही थी, लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है, जिस वजह से सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब्स कम हो रही हैं।
US Job Cuts: अमेरिका के जॉब मार्केट में एंट्री मारने के लिए एक वक्त सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करियर सबसे बेस्ट होता था, लेकिन अब इसमें काफी ज्यादा बदलाव दिख रहा है। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। रेवेलियो लैब्स के नए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए नौकरी पोस्टिंग में 2023 की पहली तिमाही और 2025 की पहली तिमाही के बीच 70% से अधिक की गिरावट आई है। इस वक्त सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का मार्केट कितना खराब है।
कंप्यूटर साइंस, कोडिंग बूटकैंप क्रेडेंशियल्स या टेक-फोकस्ड एमबीए की डिग्री वाले हजारों नए ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो चुका है। रेवेलियो लैब्स के अनुसार, 2024 की पहली तिमाही और 2025 की पहली तिमाही के बीच व्हाइट-कॉलर नौकरी पोस्टिंग में समग्र गिरावट 12.7% है। हालांकि, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए ये गिरावट सबसे ज्यादा गंभीर हो चुकी है। कई जगह हायरिंग फ्रीज हो चुकी है, जो बता रही है कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेक्टर में किस तरह मंदी छायी हुई है।
स्टूडेंट्स के लिए क्या है इसके मायने?
जिन स्टूडेंट्स के पास कंप्यूटर साइंस जैसी डिग्रिया हैं, उन्हें पिछले दो सालों की तुलना में इस साल सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। डेवलपर्स की जॉब्स कम होने की एक मुख्य वजह सैलरी का नहीं बढ़ना और पारंपरिक टेक हब्स में जॉब्स की कटौती है। ये दिखाता है कि नए स्टूडेंट्स के लिए जॉब पाना बेहद मुश्किल है। अगर किसी को इस फील्ड में अभी भी सफल होना है, तो उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले उन्हें अपनी स्किल को विविधतापूर्ण बनाना होगा।
सिर्फ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आने से काम नहीं चलेगा। क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी जैसी फील्ड में ज्यादा से ज्यादा सर्टिफिकेशन करना सबसे अच्छा रहेगा। जहां नौकरी मिले, वहां जॉब करने के लिए तैयार रहना होगा। अच्छी सैलरी की इच्छा रखना छोड़ना होगा, क्योंकि मार्केट की स्थिति खराब है, जिस वजह से नौकरी मिलना ही मुश्किल है। अगर छात्रों को कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड या फ्रीलांस काम भी मिलता है, तो उन्हें चुपचाप उसे शुरू कर देना चाहिए।
Source:-https://navbharattimes.indiatimes.com/education/study-abroad/us/us-software-developer-jobs-reduced-by-70-percent-what-is-it-means-for-indian-students/articleshow/122125770.cms
